10 लाख तक का फ्री हेल्थ इंश्योरेंस जल्द शुरू, हर परिवार को मिलेगा हेल्थ कार्ड – विधायक मनविंदर सिंह

by Manu
मनविंदर सिंह

चंडीगढ़, 06 जनवरी 2026: आम आदमी पार्टी के विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा ने नए साल के मौके पर पंजाब की मान सरकार को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि प्रदेश के लोगों को एक और बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने सत्ता में आने से पहले जो वादे जनता से किए थे, उन्हें एक-एक करके पूरा किया जा रहा है।

विधायक ग्यासपुरा ने बताया कि सेहत क्रांति के तहत पहले आम आदमी क्लीनिक बनाए गए, डॉक्टर्स और स्टाफ की भर्ती की गई है। अब अगला बड़ा कदम 10 लाख तक का फ्री हेल्थ इंश्योरेंस का उठाया जा रहा है। बहुत जल्द सेहत मंत्री हेल्थ कार्ड पंजाब के लोगों के हाथों में होगा। इस हेल्थ कार्ड के तहत हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का फ्री हेल्थ इंश्योरेंस मिलेगा।

उन्होंने कहा कि इस योजना से गंभीर बीमारियों के इलाज के दौरान लोगों पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ पूरी तरह खत्म हो जाएगा। अब महंगे इलाज के डर से किसी परिवार को कर्ज लेने की मजबूरी नहीं रहेगी।

विधायक ने बताया कि इस अहम स्कीम का फायदा पंजाब के करीब 65 लाख परिवारों को मिलेगा। इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है और अब सिर्फ अंतिम तैयारियां बाकी हैं। साथ ही जिन सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इस स्कीम के तहत मरीजों का इलाज किया जाएगा, उनकी सूची तैयार की जा रही है। इससे लोगों को बिना किसी परेशानी के बेहतर इलाज मिल सकेगा।

मनविंदर सिंह ग्यासपुरा ने कहा कि यह योजना पंजाब की जनता के लिए नए साल का सबसे बड़ा तोहफा है।

ये भी देखे: पंजाब में हर महीने 20,000 गर्भवती महिलाएं आम आदमी क्लीनिकों से ले रही हैं लाभ – डॉ बलबीर सिंह

You may also like