मनाली-लेह मार्ग पर 4 अहम पुलों का उद्घाटन, कंगना रनौत बोलीं – सेना और पर्यटकों दोनों को मिलेगी बड़ी राहत

by Manu
kangana ranaut

शिमला, 08 दिसंबर 2025: मंडी लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने बताया कि सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मनाली-लेह मार्ग पर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के प्रोजेक्ट दीपक ने चार बड़े पुल तैयार किए हैं। इनका उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को लेह से वर्चुअल तरीके से किया।

सभी पुल अत्याधुनिक तकनीक से बनाए गए हैं। इनसे हर मौसम में भारी सैन्य वाहनों और आम पर्यटकों की सुरक्षित आवाजाही हो सकेगी।

कंगना ने कहा कि इन पुलों से मनाली-लेह मार्ग पर सालों से चली आ रही एवलांच जोन, उफनते नालों और कच्चे रास्तों की मुश्किलें काफी हद तक खत्म हो जाएंगी। पहले जहां सेना के काफिले और पर्यटक जान जोखिम में डालकर गुजरते थे, अब यात्रा सुरक्षित और तेज होगी।

रक्षा मंत्री ने लेह से देशभर की 125 बीआरओ परियोजनाओं का लोकार्पण किया। हिमाचल के ये चार पुल भी इसी सूची में शामिल हैं।

ये भी देखे: कंगना का राहुल पर तीखा तीर, कहा – ‘वो देश का कलंक हैं, हर जगह भारत को बदनाम..”

You may also like