4
बठिंडा, 17 जनवरी 2026: पंजाब के बठिंडा जिले में गुरथाड़ी के पास एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार डिवाइडर से टकरा गई। इस भीषण हादसे में कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
मृतकों की पहचान गुजरात के निवासियों के रूप में हुई है। मृतक में गुजरात पुलिस की महिला कर्मी अमिता और उनके चार दोस्त शामिल हैं। सभी बठिंडा से डबवाली की ओर गुजरात की तरफ जा रहे थे।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बठिंडा के सिविल अस्पताल भिजवा दिया है।
ये भी देखे: उन्नाव में एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, फॉर्च्यूनर कार दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत