मोगा, 26 दिसंबर 2025: बाघापुराना के पूर्व कांग्रेस विधायक दर्शन सिंह बराड़ के बेटे कमलजीत बराड़ को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली है। कमलजीत मोगा जिले में कांग्रेस के जिला प्रधान भी रह चुके हैं।
कमलजीत बराड़ को कांग्रेस हाईकमान ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 23 नवंबर 2022 को पार्टी से निकाल दिया था। इसके बाद वे काफी लंबे समय तक राजनीति से दूर रहे। साल 2024 में उन्होंने आजाद उम्मीदवार के तौर पर लुधियाना लोकसभा सीट से राजा वड़िंग के खिलाफ चुनाव लड़ा था।
कमलजीत बराड़ ने बताया कि 23 दिसंबर को उन्हें पाकिस्तान में बैठे एक गैंगस्टर ने फोन कॉल और व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के जरिए जान से मारने की धमकियां दीं।
इसके बाद उन्होंने बाघापुराना थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी देखे: सीवान से जेडीयू सांसद विजयलक्ष्मी देवी से मांगी 10 लाख की रंगदारी, जान से मारने की धमकी