परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे पांच लोगों की हादसे में मौत

by TheUnmuteHindi
परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे पांच लोगों की हादसे में मौत

नई दिल्ली, 6 सितंबर : अपने किसी परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे एक परिवार के पांच लोगों की सडक़ हादसे में मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में मारे गए सभी लोग बाराबंकी के ही रहने वाले थे। घटना में आठ साल की बच्ची समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी ई-रिक्शा से सीतापुर जिले के महमूदाबाद में किसी परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस ने बताया की बृहस्पतिवार की देर रात थाना बडडूपुर क्षेत्र के कुर्सी-महमूदाबाद मार्ग पर इनायतपुर गांव के पास हुए सडक़ हादसे में फतेहपुर से लखनऊ की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार ने पहले ई-रिक्शा में टक्कर मारी। इसके बाद वह सामने से आ रही एक दूसरी कार से भिड़ गई।

You may also like