गुरुग्राम, 13 अगस्त 2025: गुरुग्राम के सेक्टर-55 में 12 अगस्त की रात एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस के बाहर फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह मामला शराब पीने के दौरान हुए विवाद का नतीजा बताया जा रहा है। सेक्टर-56 थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खाली खोल बरामद किए और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव बहरामपुर निवासी कृष्णपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12 अगस्त की रात करीब 9:45 बजे वह अपने दोस्त से मिलने के लिए सेक्टर-55 में उसके प्रॉपर्टी डीलर ऑफिस गया था। वहां उसका मौसेरा भाई ब्रह्म भाटी भी मौजूद था। शराब पीने के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि ब्रह्म ने उसे जान से मारने की धमकी दी और वहां से चला गया। कुछ देर बाद रात में एक थार गाड़ी ऑफिस के बाहर रुकी, जिसमें सवार एक युवक ने तीन राउंड फायरिंग की।
कृष्णपाल के अनुसार, फायरिंग में दो गोलियां उनकी फॉर्च्यूनर कार पर लगीं। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही सेक्टर-56 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने खाली खोल बरामद किए और कृष्णपाल की शिकायत पर ब्रह्म भाटी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
ये भी देखे: हरियाणा में पर्यावरण संरक्षण के लिए सख्त कदम, प्रदूषण और अवैध माइनिंग पर कसेगी नकेल