दिल्ली, 06 जनवरी 2026: दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में दिल्ली मेट्रो स्टाफ क्वार्टर में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है। मृतकों में 42 वर्षीय अजय, उनकी पत्नी 38 वर्षीय नीलम और उनकी 10 वर्षीय बेटी जान्ह वी शामिल हैं। तीनों की मौत कमरे में सोते समय आग की चपेट में आने से हुई।
दमकल विभाग के अनुसार, उन्हें बीती रात 2:39 बजे डीएमआरसी क्वार्टर के घरेलू सामान में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद छह दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग पांचवें फ्लोर पर एक कमरे में लगी थी। दमकल टीम जब अंदर पहुंची तो वहां तीन जली हुई लाशें मिलीं।
सुबह 6:40 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। दमकल अधिकारी ने बताया कि आग घरेलू सामान में लगी थी, जिससे कमरे में तेजी से आग फैल गई। आग बुझाने के दौरान एक फायरकर्मी राकेश के हाथ में चोट लगी, जिसे जगजीवन अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
ये भी देखे: दिल्ली के संगम विहार के तिगड़ी एक्सटेंशन में जूता दुकान में भीषण आग, चार की मौत