कैथल हॉस्पिटल में महिला मरीज से छेड़खानी, प्राइवेट पार्ट्स से छेड़छाड़, केस दर्ज

by Manu
छेड़खानी

कैथल, 22 सितंबर 2025: उजाला सिग्नस हॉस्पिटल में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। रविवार रात को डिलीवरी के लिए भर्ती हुई एक महिला के साथ नर्सिंग स्टाफ के कर्मचारी ने कथित तौर पर छेड़खानी की, जिसकी शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। दर्दनाक बात ये है कि डिलीवरी के ठीक बाद नवजात शिशु की मौत हो गई, और महिला की हालत बिगड़ने पर उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था।

परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि रात की ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग स्टाफ का कर्मचारी आशीष ने महिला का गैर-जिम्मेदाराना फायदा उठाया। उन्होंने बताया कि आशीष ने महिला के प्राइवेट पार्ट्स को अनुचित तरीके से छुआ, जिसका पता चलते ही परिजन भड़क उठे। फौरन डायल 112 पर कॉल की गई और स्थानीय पुलिस को खबर दी गई।

सूचना पाते ही डीएसपी गुरविंद्र सिंह के नेतृत्व में सीआईए टीम और सिविल लाइन थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पूरे हॉस्पिटल परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए, ताकि कोई हादसा न हो। डीएसपी गुरविंद्र सिंह ने बताया, “परिजनों की शिकायत पर तुरंत मामला दर्ज कर लिया गया है।

ये भी देखे: युवक ने अपनी नाबालिग बेटी से की शर्मनाक हरकत, विरोध पर पत्नी को पीटा

You may also like