फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने वाले आदेश को मानवता के खिलाफ बताया

by Manu
फारूक अब्दुल्ला

India-Pakistan Tension Update: पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिया है। अब जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला ने इस सरकारी आदेश पर आपत्ति जताई है। उन्होंने मोदी सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले की आलोचना की। उन्होंने इसे अमानवीय और मानवता के खिलाफ बताया। विशेषकर उन मामलों में जहां लोग दशकों से भारत में शांतिपूर्वक रह रहे हैं।

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, केंद्र सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम अच्छा नहीं है। यह मानवता के खिलाफ है। यहां कई लोग हैं जो 70 या 25 साल से रह रहे हैं, उनके बच्चे यहां हैं, उन्होंने कभी भारत को नुकसान नहीं पहुंचाया। वह हमेशा एक अच्छे नागरिक रहे हैं, उन्होंने खुद को भारत के लिए समर्पित कर दिया है, ऐसी स्थिति में उन्हें वापस भेजना उचित नहीं है।

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर भी चिंता जताते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘हमें नहीं पता कि कल क्या होगा। आज दो देश लड़ने के लिए तैयार हो रहे हैं। हमें ऐसा होने से रोकने का प्रयास करना होगा तथा आतंकवादियों और इस हमले के पीछे के लोगों को पकड़ने का सीधा रास्ता ढूंढना होगा।

आपको बता दे भारत सरकार ने एक आदेश जारी कर अगले 48 घंटे में देश छोरने को कहा था। फिलहाल अभी सरकार ने इसे अगले आदेश तक बढ़ा दिया है।

ये भी देखे: पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने से एयर इंडिया को होगा 590 मिलियन डॉलर का घाटा

You may also like