पंजाब में लैंड पूलिंग नीति के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल, बाइक रैलियों के साथ प्रदर्शन

by Manu
लैंड पूलिंग नीति

चंडीगढ़, 11 अगस्त 2025: पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की लैंड पूलिंग नीति 2025 के खिलाफ किसानों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया है। लैंड पूलिंग नीति के विरोध में किसान संगठनों ने आज पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर बाइक रैलियां निकालीं। भारतीय किसान यूनियन (दोआबा) के अध्यक्ष मंजीत एस राय और किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने कल एक प्रेस वार्ता में इस विरोध प्रदर्शन की घोषणा की थी।

राज्य के सभी जिलों और प्रमुख कस्बों में किसान मोटरसाइकिलों पर तिरंगे और विरोध के बैनर लेकर सड़कों पर उतरे। इन रैलियों का मकसद सरकार तक यह संदेश पहुंचाना है कि जब तक उनकी जमीन की पूरी सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलती, किसान चुप नहीं बैठेंगे। किसानों का कहना है कि यह नीति उनकी आजीविका और खेती की जमीन के लिए खतरा है, जिसके तहत सरकार 65,000 एकड़ से अधिक जमीन को शहरी विकास के लिए अधिग्रहित करने की योजना बना रही है।

किसानों ने 20 अगस्त को जालंधर छावनी के कुक्कड़ गांव में एक विशाल रैली की घोषणा की है, जहां सरकार ने 1,000 एकड़ जमीन लेकर अर्बन एस्टेट फेज-3 परियोजना शुरू करने की योजना बनाई है। यह रैली किसानों के आंदोलन की दिशा तय करने में अहम साबित हो सकती है।

ये भी देखे: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने लैंड पूलिंग स्कीम पर चार हफ्तों के लिए लगाई रोक

You may also like