किसान जगजीत डलेवाल का मरन व्रत 84वें दिन में : शहीद किसान चरनजीत के परिवार को सौंपा 5 लाख का चैक
– शहीद के एक पारिवारिक मैंबर को सरकारी नौकरी व अन्य मुआवजे का किया ऐलान
– 21 को मनाया जाएगा शहीद शुभकरन का शहीदी दिवस
पटियाला, 18 फरवरी : सरकार की तरफ से किसानों और मजदूरों की मानी हुई मांगों और किए गए वादों को लागू करवाने के लिए किसान आंदोलन 02 खनौरी, शंभू और रत्नपुरा के बार्डरों पर 371वें दिन में और दाता सिंह वाला- खनौरी किसान मोर्चे पर जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरन व्रत आज 84वें दिन भी जारी रहा। वहां आज राजिन्दरा अस्पताल पटियाला से डा. विश्व यादव असिस्टेंट प्रोफैसर ईएनटी हैड और नेक सर्जन ने उनके साथ मुलाकात भी की।
वहां दूसरी तरफ खनौरी मोर्चे पर जगजीत सिंह डल्लेवाल की ट्राली के पास 24 घंटे पहरेदारी में लगे किसान चरनजीत सिंह बडवाला जिनकी गत दिनों किडनी की दवाई पीजीआई चंडीगढ़ से चलती थी और पिछले दिनों खनौरी मोर्चे से चंडीगढ़ पीजीआई से अपनी दवाई लेने जाने के समय आवारा पशु आगे आने के साथ जिनकी मौत हो गई थी। उनके परिवार को अमृतसर दिल्ली हाईवे पर माधोपुर चौंक (सरहिन्द) में लगे धरने में पहुंच कर सरकार की तरफ से प्रशासनिक अधिकारी एसपी डी फतेहगढ़ साहिब रकेश कुमार यादव की तरफ से शहीद किसान के परिवार को पांच लाख रुपए मुआवजे का चैक सौंपा गया। इसके अलावा शहीद के पारिवारिक मैंबर को सरकारी नौकरी देने का और शहीद किसानों को मिलने वाले अन्य मुआवजे का ऐलान किया गया।
इस मौके किसान नेताओं ने कहा कि 21 फरवरी 2024 को कभी भूला नहीं जा सकता जब भाजपा सरकार की गोली के साथ 21 वर्षीय नौजवान शुभकरन सिंह शहीद हुआ, उनका पहला शहीदी समागम आने वाली 21 फरवरी 2025 को बठिंडा जिले के रामपुरा फूल तहसील अधीन आते उनके पुश्तैनी गांव बल्लां में मनाया जा रहा है और पंजाब, हरियाणा, राजस्थान से भी बड़ी संख्या में किसान, मजदूर और नौजवान की तरफ से पहुंच कर शहीद को श्रद्धाँजलि भेंट की जायेगी। किसान नेताओं कहा कि जिन सच्ची मांगों को ले कर शुभकरन सिंह की तरफ से शहीदी दी गई है शहीद के उस सपने और शहीद की अधूरे रहती मांगों को पूरा करना हमारा सभी का फर्ज बनता है और सरकार की तरफ से किसानी पर आए दिन किये जा रहे हमलों को रोकने के लिए तीनों बार्डरों खनौरी शंभू और रतनपुरा पर चल रहे मोर्चों को अपने ट्रैक्टर ट्रालियां समेत पहुंच कर और मजबूत किया जाए।
किसान जगजीत डलेवाल का मरन व्रत 84वें दिन में : शहीद किसान चरनजीत के परिवार को सौंपा 5 लाख का चैक
शहीद के एक पारिवारिक मैंबर को सरकारी नौकरी व अन्य मुआवजे का किया ऐलान
43