संगरूर, 15 मई 2025 : पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी लुधियाना के दिशा निर्देशों नीचे फार्म सलाहकार सेवा केंद्र संगरूर की तरफ से धान की कम समय की किस्में बीजने और पानी बचाने सम्बन्धित गांव शेरों में किसान जागरूकता कैंप लगाया गया। इस कैंप में 70 से अधिक किसानों ने भाग लिया। कैंप की अध्यक्षता करते हुए डा. अशोक कुमार गर्ग, जिला पसार माहिर ने किसानों को पी. ए. यू. द्वारा सिफारिश किस्में जैसे कि पी आर 131, पी आर 128, पी आर 126 आदि बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
नई किस्म संबंधी दी जानकारी
उन्होंने नई किस्म पीआर 132 बारे जानकारी देते हुए कहा कि यह किस्म केवल 67.5 किलो युरिया प्रति एकड़ डाल कर उगाई जा सकती है, इस के अलावा पी आर 131, पी आर 128 किस्मों जो कि क्रमवार 31 और 30. 5 क्विंटल औसतन झाड़ प्रति एकड़ देती हैं और लगवाई के बाद क्रमवार 110 और 111 दिनों का समय लेती हैं। बासमती में पूसा बासमती 1509 और पंजाब बासमती 7 में खादों की जरूरत और रोग की रोकथाम के लिए बी संशोधन बारे विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।
डॉ. अशोक ने किया प्रेरित
डा. अशोक ने किसानों को मिट्टी परख के आधार पर ही खादें डालने के लिए प्रेरते हुए कहा कि खादों की संतुलित प्रयोग के साथ जहां खेती खर्च घटेंगे वहां झाड़ में भी विस्तार होगा। उन्होंने आगे कहा कि किसान भाई धान में जिंक की कमी को पूरा करने के लिए सिफारिश की पूरी मात्रा ही डालें।