सोनीपत में नकली इंस्पेक्टर गिरफ्तार, पुलिस वर्दी पहनकर रिश्तेदारी में पहुंचा था आरोपी

by Manu
नकली इंस्पेक्टर

सोनीपत, 31 जनवरी 2026: हरियाणा के सोनीपत सदर थाना क्षेत्र के गांव भटगांव में एक नकली इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने झज्जर जिले के निवासी राजेंद्र को पुलिस वर्दी में रौब जमाते हुए पकड़ा। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह व्यक्ति असल में कोई इंस्पेक्टर नहीं बल्कि 2002 में पुलिस विभाग से बर्खास्त हो चुका पूर्व कर्मचारी है।

सदर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली कि गांव भटगांव में एक व्यक्ति पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर घूम रहा है और लोगों पर रौब दिखा रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे मौके से हिरासत में ले लिया। पूछताछ में राजेंद्र ने बताया कि वह अपनी रिश्तेदारी में गांव आया था। दो दिन पहले ही उसने यह वर्दी बाजार से खरीदी थी।

ये भी देखे: वीटा नकली घी प्रकरण में बड़ा एक्शन, थाना गोहाना के प्रभारी अरुण कुमार निलंबित

You may also like