हरियाणा में घर खरीदने वालों को झटका, 46 शहरों में EDC में 10% की हुई बढ़ोतरी

by Manu
EDC rate

चंडीगढ़, 16 जनवरी 2026: हरियाणा में रियल एस्टेट सेक्टर और आम घर खरीददारों के लिए एक बड़ा झटका लगा है। राज्य सरकार ने एक्सटर्नल डेवलपमेंट चार्ज (EDC) में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी प्रदेश के 46 शहरों में लागू होगी और संशोधित दरें 1 जनवरी 2026 से ही प्रभावी मानी जाएंगी।

सरकार के आदेश के अनुसार, बढ़ी हुई EDC दरें आवासीय, औद्योगिक, वाणिज्यिक और मिश्रित उपयोग सभी प्रकार के प्रोजेक्ट्स पर लागू होंगी।

इसका सीधा असर प्रॉपर्टी की कुल लागत पर पड़ेगा। EDC डेवलपर्स से ली जाने वाली प्रमुख फीस है। डेवलपर्स इस बढ़ोतरी को प्रोजेक्ट की कीमत में शामिल कर सकते हैं। इससे घर, प्लॉट, फ्लैट और कमर्शियल स्पेस महंगे हो जाएंगे।

ये भी देखे: हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों-पेंशनभोगियों के लिए जारी किया नया आदेश

You may also like