57
नई दिल्ली, 14 अगस्त : डोडा के अस्सर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी अनुसार भारी गोलीबारी के बीच आतंकियों की तलाश जारी है। इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी के घायल होने की बात कही जा रही है। इलाके में खूने के धब्बे मिले थे, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया। सुरक्षा बलों ने एम4 राइफल बरामद की है। इसके अलावा गोला-बारूद और रसद सामग्री भी बरामद की है। इसके साथ ही तीन बैग भी जब्त किए गए हैं। वहीं, तलाशी दल का नेतृत्व करते समय सेना के एक अधिकारी के घायल होने की भी सूचना मिली है। 48 राष्ट्रीय राइफल्स के भारतीय सेना के एक कैप्टन बलिदान हो गए हैं।