Power Cut in Punjab: पंजाब के इन इलाकों मे इतनी देर गुल रहेगी बिजली!

by Manu
बिजली

Punjab Power Cut News: पंजाब के फरीदकोट में आज बिजली की लंबी कटौती होने वाली है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो सकती है। आज 5 अप्रैल को 132 केवी सादिक-फरीदकोट लाइन पर जरूरी मरम्मत के चलते 132 केवी सब-स्टेशन फरीदकोट से जुड़े सभी 11 केवी फीडरों की बिजली सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।

बताया जा रहा है कि शहर में करीब 7 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। सुबह 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक यह कटौती चलेगी, जिससे लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जिन इलाकों में बिजली प्रभावित होगी, उनमें फिरोजपुर रोड, पुरी कॉलोनी, भान सिंह कॉलोनी, गुरु नानक कॉलोनी, टीचर कॉलोनी, गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज, लाइन बाजार, आदर्श नगर, सिविल अस्पताल फरीदकोट, ज्ञानी जैल सिंह एवेन्यू, मोहल्ला मेहखाना, मेन बाजार, मोहल्ला सेठियां, बाबा फरीद एरिया, अंबेडकर नगर, कमियाना गेट, ओल्ड कैंट रोड, दशमेश नगर, सारा सदीक रोड और प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज फरीदकोट शामिल हैं। इन सभी जगहों पर सुबह 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। 4 बजे के बाद वापस सप्लाई आने की संभावना जताई जा रही है।

ये भी देखे: माता नैना देवी मंदिर में सीएम भगवंत मान ने पत्नी संग टेका माथा

You may also like