पटना में ED की बड़ी कार्रवाई: चीफ इंजीनियर के घर से करोड़ों बरामद

by Manu
पटना ED छापेमारी

पटना, 27 मार्च 2025: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को पटना में टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की। ED की टीम ने बिहार भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर तारिणी दास के ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से करोड़ों रुपये नकद बरामद होने की खबर है।

नोटों की गिनती के लिए मशीन तक मंगानी पड़ी। यह छापेमारी पटना के अनीसाबाद इलाके में पूर्णेदु नगर सहित छह से सात ठिकानों पर चल रही है।

टेंडर घोटाले का कनेक्शन

सूत्रों के मुताबिक, तारिणी दास पर आरोप है कि वह ठेकेदारों को टेंडर मैनेज करने में मदद करते थे और इसके बदले मोटी रकम वसूलते थे। यह मामला सीनियर IAS अधिकारी संजीव हंस से जुड़ा बताया जा रहा है, जिन्हें पांच महीने पहले मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया था।

इसके अलावा पूर्व RJD विधायक गुलाब यादव को भी दिल्ली के एक रिसॉर्ट से हिरासत में लिया गया था। जांच के दौरान पता चला कि संजीव हंस और गुलाब यादव पर गैंगरेप के आरोप की पड़ताल में पटना पुलिस को काली कमाई के अहम सबूत मिले थे।

इन साक्ष्यों को विजिलेंस विभाग को सौंपा गया, जिसके बाद ED ने अपनी जांच तेज कर दी।

छापेमारी में चौंकाने वाली बरामदगी

ED की टीम ने सुबह-सुबह तारिणी दास के घर और अन्य ठिकानों पर दबिश दी। छापेमारी के दौरान इतनी बड़ी मात्रा में नकदी मिली कि नोट गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी। एक स्थानीय निवासी ने बताया, “सुबह से इलाके में हलचल मची हुई है। ED की गाड़ियां देखकर लोग हैरान हैं।”

इस कार्रवाई से टेंडर घोटाले की परतें और गहरे तक खुलने की संभावना है।

संजीव हंस और गुलाब यादव से जुड़े है तार

यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब संजीव हंस और गुलाब यादव पर गैंगरेप के आरोप लगे। जांच के दौरान पुलिस को भ्रष्टाचार और काले धन के सबूत मिले, जिसे विजिलेंस को सौंपा गया। ED ने इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की और अक्टूबर 2024 में संजीव हंस को पटना से और गुलाब यादव को दिल्ली से गिरफ्तार किया। अब तारिणी दास के ठिकानों पर छापेमारी से इस घोटाले का दायरा और बढ़ता नजर आ रहा है।

राजनीतिक बयानबाजी शुरू

ED की इस कार्रवाई के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। RJD विधायक राकेश रौशन ने इसे नीतीश सरकार पर हमला करने का मौका बनाया। उन्होंने कहा, “यह बिहार में भ्रष्टाचार का जीता-जागता सबूत है। नीतीश सरकार में अधिकारियों पर कोई लगाम नहीं है। ट्रांसफर-पोस्टिंग तक में पैसे चल रहे हैं।” वहीं, BJP विधायक लखेंद्र पासवान ने सरकार का बचाव करते हुए कहा, “सुशासन बाबू की सरकार में गलत करने वालों को सजा मिल रही है। न किसी को फंसाया जा रहा है, न बचाया जा रहा है। यह कार्रवाई कानून के दायरे में है।”

ये भी देखे: आरा रेलवे स्टेशन पर दिल दहलाने वाली घटना: पिता-पुत्री की हत्या के बाद हमलावर ने खुद को मारी गोली

You may also like