ई-रिक्शा चालक का अनोखा शौक: गाना सुनने के चक्कर में चुरा लिया सिपाही का वायरलेस सेट

by Ankush
ई-रिक्शा चालक का अनोखा शौक

प्रयागराज 2 जून 2025: प्रयागराज से एक अनोखा मामला सामने आया है जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे। एक ई-रिक्शा चालक को गाना सुनने का शौक इस कदर महंगा पड़ा कि उसे जेल की हवा खानी पड़ी। ई-रिक्शा चालक ने पुलिसवाले का वायरलेस सेट चुरा लिया क्योंकि वह वायरलेस सेट को रेडियो समझ बैठा । यह घटना प्रयागराज जीआरपी थाने की है।

जाने क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक,यह घटना 24 मई की सुबह की है। प्रयागराज जंक्शन पर जीआरपी में तैनात सिपाही विपिन कुमार भारती ड्यूटी पर था। वह प्लेटफॉर्म पर बनी एक मजार के पास बैठा हुआ था। वह कुछ देर के लिए सो गया था क्योंकि ड्यूटी के दौरान उसे झपकी लग गई थी। जब वह उठा तो उसने देखा की उसका वायरलेस सेट उसके पास नहीं था। ये सूचना उसने तुरंत अपने अधिकारियों को दी। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया और चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया।

इस तरह मिला सुराग

घटना का पता लगने के लिए स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई । फुटेज में एक व्यक्ति पुलिस का वायरलेस सेट लेकर जाता हुआ दिखाई दिया।आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो व्यक्ति की पहचान ई-रिक्शा चालक रामबाबू नाम के रूप में हुई।

रेडियो समझ चुरा लिया सिपाही का वायरलेस सेट

रामबाबू की तलाश जब शुरू की गई तो पता चला कि वह गांव में घूम रहा था । उसके पास वायरलेस सेट भी था। उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेने के बाद उससे पूछताछ की तो पूछताछ में पता चला की रामबाबू को गाना सुनने का बहुत शौक है।जिस दिन ये घटना हुई थी उस दिन वह प्लेटफॉर्म पर सवारी के इंतजार में खड़ा था। उसी दौरान उसने देखा कि एक सिपाही सो रहा है और उसके पास एक डिवाइस भी है रामबाबू को लगा कि यह कोई रेडियो है और इससे गाने सुने जा सकते हैं। उसने चुपके से वायरलेस डिवाइस को चुरा लिया।

पुलिस की कड़ी कार्रवाई

जानकारी के लिए आपको बतादें की फिलहाल, पुलिस ने रामबाबू को हिरासत में ले लिया है।और उससे वायरलेस सेट भी जब्त कर लिया गया है। फ़िलहाल राम बाबू जेल में है और लापरवाही बरतने के आरोप में जीआरपी के सिपाही को ड्यूटी से निलंबित कर दिया गया है। प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही अनदेखी नहीं की जाएगी और सभी जवानों को अपने कीमती सामानों की सुरक्षा करनी होगी।

यह भी पढ़े: मेरठ से एक अनोखा मामला: घर में देर रात तक निकलते रहे सांप

You may also like