राहों रोड पर नशे में धुत बाइक सवारों का हमला, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

by Manu
पुलिस

चंडीगढ़, 07 अगस्त 2025: शहर के राहों रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तीन बाइक सवार युवकों ने एक राहगीर पर तेजधार हथियारों से हमला करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि ये युवक नशे की हालत में थे और उन्होंने राह चलते एक व्यक्ति को निशाना बनाया।

यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें साफ दिख रहा है कि युवक हथियार लिए राहों रोड पर राहगीर का पीछा कर रहे हैं। हमले की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है।

स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। उनका कहना है कि प्रशासन ऐसी घटनाओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहा और लापरवाही बरत रहा है। लोगों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए।

ये भी देखे: पंजाब में लैंड पूलिंग स्कीम पर हाईकोर्ट की अंतरिम रोक, अगली सुनवाई कल

You may also like