DRDO ने किया सफल एस्केप सिस्टम टेस्ट, भारत बना दुनिया के चुनिंदा देशों में शामिल

by Manu
DRDO

चंडीगढ़, 02 दिसंबर 2025: भारत ने लड़ाकू पायलटों की जान बचाने वाली तकनीक में एक और बड़ी छलांग लगा दी। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि DRDO ने स्वदेशी एयरक्राफ्ट एस्केप सिस्टम का हाई-स्पीड रॉकेट-स्लेड टेस्ट सफलतापूर्वक पूरा कर लिया।

चंडीगढ़ की टर्मिनल बैलिस्टिक्स रिसर्च लेबोरेटरी में 800 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर यह परीक्षण हुआ। मंत्रालय ने इसका शानदार वीडियो भी जारी किया जिसमें रॉकेट-स्लेड पर पूरी प्रक्रिया साफ दिख रही है।

टेस्ट में कैनोपी को अलग करना, इजेक्शन सीक्वेंस शुरू करना और पायलट की सुरक्षित रिकवरी तक सब कुछ बिल्कुल परफेक्ट रहा। यह तकनीक तेजस जैसे स्वदेशी लड़ाकू विमानों में लगेगी। अब पायलट को किसी भी आपात स्थिति में 800 किमी/घंटा की रफ्तार पर भी सुरक्षित बाहर निकाला जा सकेगा।

इस सफलता के साथ भारत उन गिने-चुने देशों की लिस्ट में शामिल हो गया जिनके पास इतनी जटिल और हाई-स्पीड एयरक्राफ्ट एस्केप तकनीक है। अभी तक अमेरिका, रूस और कुछ यूरोपीय देश ही यह कारनामा कर पाते थे।

ये भी देखे: चंडीगढ़ स्थित DRDO कार्यालय में बम की सूचना, पुलिस और सेना भी मौके पर पहुंची

You may also like