चब्बेवाल में आप पार्टी के डॉ. इशांत कुमार ने की जीत दर्ज

by TheUnmuteHindi
चब्बेवाल में आप पार्टी के डॉ. इशांत कुमार ने की जीत दर्ज

होशियारपुर, 23 नवंबर : विधानसभा उप चुनाव में चब्बेवाल में आम आदमी पार्टी ने अपना परचम लहरा दिया है। जानकारी के अनुसार चब्बेवाल में आम आदमी पार्टी के डॉ. इशांक कुमार ने कांग्रेस के रंजीत कुमार को 28690 के अंतर से हराया। आप प्रत्याशी को कुल 51904 मत प्राप्त हुए, जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी को 23214 मत मिले। भाजपा के सोहन सिंह ठंडल तीसरे स्थान पर रहे। उन्हें 8692 मत प्राप्त हुए।

You may also like