डीएम नवनीत सडक़ की गुणवता जानने के लिए खुद उतरे सडक़ पर

by TheUnmuteHindi
डीएम नवनीत सडक़ की गुणवता जानने के लिए खुद उतरे सडक़ पर

नई दिल्ली, 12 सितंबर : जिलाधिकारी (डीएम) नवनीत सिंह चहल ने सडक़ पर खुद उतरते हुए जहां सडक़ का जायजा लिया वहंी, महाकुंभ को लेकर हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की सच्चाई जानने के लिए जायजा भी लिया। उन्होंने हकीकत परखने के लिए सडक़ न केवल कुदाल बल्कि ड्रिल मशीन भी चलवाई। निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की गुणवत्ता खराब होने की आशंका पर गिट्टी, बालू सहित छह नमूनों को जांच के लिए लैब भिजवाया। साथ ही जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही।

You may also like