चंडीगढ़, 27 मई 2025: पंजाब की एक बर्खास्त महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर फिर से सुर्खियों में है। उनके थार गाड़ी और लग्जरी लाइफ की शौकीन होने का सबूत तो हमने देखा ही है। उनको ‘इंस्टा क्वीन’ के नाम से जाना जाता है। उसे हाल ही में विजिलेंस विभाग ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही उसकी करीब 1 करोड़ 38 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई है, जिसमें उसका मोबाइल फोन, एक प्लॉट और उसकी पसंदीदा थार गाड़ी शामिल है।
पुलिस ने उसके घर के बाहर नोटिस भी चिपका दिए हैं। दरअसल, अमनदीप को पहले नशे के सामान (चिट्टा) के साथ उसकी थार गाड़ी से पकड़ा गया था, जिसके बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। हालांकि, उसे उस समय जमानत मिल गई थी। लेकिन अब विजिलेंस ने फिर से कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में लिया है। फिलहाल, उसके घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है।
पुलिस लगातार इस मामले में जांच कर रही है। इस मामले की चर्चा पूरे पंजाब में है। संपत्ति जब्त और गिरफ़्तारी के बाद कांस्टेबल अमनदीप कौर को कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।
ये भी देखे: रमन अरोड़ा को साथ लेकर विजिलेंस की टीम पहुंची राजू मदान के घर, छापा मारा