टिकट काटने पर दिलीप पांडे ने नाराजगी की अटकलों को किया खारिज

by TheUnmuteHindi
टिकट काटने पर दिलीप पांडे ने नाराजगी की अटकलों को किया खारिज

टिकट काटने पर दिलीप पांडे ने नाराजगी की अटकलों को किया खारिज
नई दिल्ली, 10 दिसंबर : ‘आप ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की, जिसमें दिलीप पांडे सहित 18 मौजूदा विधायकों के नाम नहीं हैं। इससे कुछ दिन पहले शुक्रवार को तिमारपुर से विधायक पांडे ने अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने के संकेत दिये थे। पार्टी ने हाल में भाजपा छोडऩे वाले सुरेन्द्र पाल सिंह बिट्टू को तिमारपुर से मैदान में उतारा है। अब आम आदमी पार्टी (आप) के नेता दिलीप पांडे ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए टिकट काटे जाने से पार्टी से नाराजगी की अटकलों को सोमवार को खारिज करते हुए कहा कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किए गए एक पत्र में विधानसभा में ‘आप’ के मुख्य सचेतक ने कहा कि उन्होंने बोलने का निर्णय इसलिए लिया क्योंकि उनकी चुप्पी से कई कयास उत्पन्न हो सकते हैं।

You may also like