‘धुरंधर 2’ की रिलीज डेट अनाउंस, अजय देवगन की ‘धमाल 4’ से होगा क्लैश

by Manu
धुरंधर 2

मुंबई, 05 दिसंबर 2025: रणवीर सिंह की एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है। दर्शकों ने फिल्म की स्टार कास्ट रणवीर, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन की धांसू परफॉर्मेंस और तेज-रफ्तार एक्शन सीक्वेंस की जमकर तारीफ की है। 3 घंटे 34 मिनट लंबी यह फिल्म खत्म होते ही दर्शकों को सरप्राइज दे गई। एंड क्रेडिट्स में ‘धुरंधर 2’ की झलकियां दिखाई गईं और सीक्वल की रिलीज डेट भी अनाउंस हो गई।

आदित्य धर निर्देशित इस सीरीज का दूसरा भाग ‘धुरंधर 2: रिवेंज’ 19 मार्च 2026 को ईद के मौके पर रिलीज होगा। फिल्म का पहला भाग ‘ये नया हिंदुस्तान है…’ डायलॉग के साथ खत्म होता है, जो रिवेंज की कहानी का हिंट देता है। एंड क्रेडिट्स में दिखाए गए सीन से साफ पता चलता है कि कहानी बदले और अनसुलझे कॉन्फ्लिक्ट्स की दिशा में आगे बढ़ेगी। फैंस पहले से ही सीक्वल को लेकर बेकरार हैं।

‘टॉक्सिक’ और ‘धमाल 4’ से होगा क्लैश

लेकिन खुशी के साथ एक चैलेंज भी है। ‘धुरंधर 2’ का ईद 2026 पर बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्मों से सीधा टकराव होगा। मुख्य क्लैश यश की साउथ सुपरस्टार ‘टॉक्सिक’ और अजय देवगन की ‘धमाल 4’ से होगा।

ये भी देखे: दे दे प्यार दे 2 को रिव्यूज तो मिले शानदार, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई फीकी

You may also like