धीमान भवन सोसायटी ने नवनियुक्त मेयर कुंदन गोगिया को किया सम्मानित

कुंदन गोगिया एक साधारण परिवार से हैं और हर समय लोगों की सेवा में मौजूद रहते हैं : सोसायटी

by TheUnmuteHindi
धीमान भवन सोसायटी ने नवनियुक्त मेयर कुंदन गोगिया को किया सम्मानित

धीमान भवन सोसायटी ने नवनियुक्त मेयर कुंदन गोगिया को किया सम्मानित
कुंदन गोगिया एक साधारण परिवार से हैं और हर समय लोगों की सेवा में मौजूद रहते हैं : सोसायटी
पटियाला : धीमान भवन सोसायटी की ओर से विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पटियाला शहर के नवनियुक्त मेयर कुंदन गोगिया ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत की। इस दौरान सोसायटी सदस्यों की ओर से कुंदन गोगिया को मेयर बनने पर बधाई दी गई और फुलों का बुके देकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान सोसायटी सदस्यों ने कहा कि कुंदन गोगिया एक साधारण परिवार से हैं और हर समय लोगों की सेवा में मौजूद रहते हैं। पिछले लंबे समय से कुंदन गोगिया शहर वासियों की सेवा के लिये दिन-रात एक करके काम कर रहे हैं। इस अवसर पर सोसायटी सदस्यों ने कुंदन गोगिया को पटियाला शहर का मेयर बनाने के लिये आम आदमी पार्टी का धन्यवाद किया। इस मौके पर सोसायटी के प्रधान केदार नाथ धीमान, डिप्टी चेयरमैन संदीप धीमान टीना, सीनियर वाइस प्रधान द्वारका दास धीमान, वाइस प्रधान दविंदर कुमार पनेसर, बावा सिंह लोटा, अमरजीत सिंह रामगढ़िया, कैशियर राज कुमार धीमान, रजिंदर धीमान और निद्रोष कुमार धीमान सहित समूह सोसायटी सदस्य मौजूद रहे।

You may also like