धमाल 4 और यश की टॉक्सिक बॉक्स ऑफिस पर एक साथ होगी रिलीज, किसका नुकसान

by Manu
धमाल 4 बनाम टॉक्सिक

मुंबई, 19 मई 2025: अजय देवगन, अरशद वारसी और अन्य अभिनेताओं की कॉमेडी मूवी ‘धमाल 4’ और यश की ‘टॉक्सिक’ अगले साल ईद के दौरान बॉक्स ऑफिस पर एक साथ रिलीज होगी। दोनों फिल्मों के दर्शक अलग-अलग हैं, लेकिन माना जा रहा है कि दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को कुछ नुकसान पहुंचाएंगी।

‘धमाल 4’ में अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, जैसे कलाकार हैं। इस फिल्म में अब रवि किशन को भी शामिल कर लिया गया है। अभी तक उनके रोल के बारे में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।

दूसरी ओर, यश की ‘टॉक्सिक’ में कियारा आडवाणी नायिका हैं। इसके अलावा नयनतारा भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।

ट्रेड सर्किल का कहना है कि चूंकि ‘धमाल 4’ पूरी तरह से कॉमेडी फिल्म है, इसलिए इसका एक अलग दर्शक वर्ग है। इसके अलावा उन्हें अगली फ्रेंचाइजी की सद्भावना से भी लाभ मिलने की संभावना है। लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि ‘केजीएफ’ के बाद हिंदी पट्टी में यश का एक अलग प्रशंसक वर्ग तैयार हो गया है और वे ‘धमाल 4’ की तुलना में ‘टॉक्सिक’ को अधिक पसंद कर सकते हैं। इससे ये तय है की दोनों ही फिल्मों को कुछ नुकसान होगा।

ये भी देखे: हेरा फेरी 3 में काम नहीं करेंगे परेश रावल, बताई फिल्म छोड़ने की वजह

You may also like