DGCA ने Air India के कमियों पर 4 कारण बताओ नोटिस किए जारी, लेगी बड़ा एक्शन

by Manu
DGCA

नई दिल्ली, 24 जुलाई 2025: DGCA ने एअर इंडिया पर सख्ती दिखाते हुए कई नियम तोड़ने के लिए नोटिस जारी किया है। अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद से DGCA ने अपनी निगरानी तेज कर दी है।

एअर इंडिया को केबिन क्रू के आराम और ड्यूटी नियमों, उनके प्रशिक्षण और परिचालन प्रक्रियाओं में खामियों के लिए चार कारण बताओ नोटिस भेजे गए हैं। यह कार्रवाई तब हुई जब एअर इंडिया ने खुद कुछ गलतियों को स्वीकार किया था।

सूत्रों के मुताबिक, 20 और 21 जून को एअरलाइन द्वारा किए गए खुलासों के आधार पर 23 जुलाई को ये नोटिस जारी किए गए। इनमें से तीन नोटिस 20 जून के खुलासे से जुड़े हुए हैं। इसमें कम से कम चार लंबी दूरी की उड़ानों में केबिन क्रू के ड्यूटी और आराम के नियमों का उल्लंघन शामिल है।

ये भी देखे: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद DGCA का बड़ा एक्शन, एअर इंडिया के 3 अफसरों को हटाया

You may also like