गोरखपुर में तैयार हुआ डिटेंशन सेंटर, योगी के निर्देश पर बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठियों को रखेंगे

by Manu
डिटेंशन सेंटर

गोरखपुर, 09 दिसंबर 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों पर उत्तर प्रदेश में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को चिह्नित करने के लिए हर जिले में डिटेंशन सेंटर बनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गोरखपुर में एक पुराने रैन बसेरा को डिटेंशन सेंटर में तब्दील कर दिया गया है।

यह सेंटर शाहपुर थाना क्षेत्र के गीता वाटिका के पास तैयार हो रहा है। अपर नगर आयुक्त दुर्गेश सिंह ने बताया कि यहां सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

सेंटर तीन मंजिला इमारत है। इसमें 16 कमरे और 50 बेड हैं। दुर्गेश सिंह ने कहा कि चिह्नित घुसपैठियों को यहीं रखा जाएगा।

फिलहाल गोरखपुर में कोई अवैध घुसपैठिया सामने नहीं आया है। लेकिन सर्वे और जांच का काम लगातार चल रहा है। सफाई कर्मचारियों की वेरिफिकेशन भी पूरी हो चुकी है।

राज्य स्तर पर 17 बड़े शहरों में रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की लिस्ट तैयार हो रही है। चिह्नित लोगों को डिटेंशन सेंटर में रखने के बाद उन्हें उनके देश डिपोर्ट किया जाएगा।

ये भी देखे: यूपी में घुसपैठियों पर सीएम योगी का शिकंजा, हर मंडल में डिटेंशन सेंटर बनेंगे

You may also like