डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह आया जेल से बाहर
चंडीगढ़, 2 अक्तूबर : डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह 20 दिन की पैरोल मिलने पर जेल से बाहर आ गया है। बातने योग्य है की हरियाणा सरकार ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 20 दिन की पैरोल दी है और वह बुधवार को रोहतक की सुनारिया जेल से बाहर भी आ गया है। सुबह 6:35 बजे जेल से बाहर आने के बाद डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख गुरमीत सिंह की गाड़ी उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित बरनावा के लिए रवाना हुआ। गुरमीत को लेने हनीप्रीत पहुंची थी। पुलिस सुरक्षा में उसे ले जाया गया है।
गुरमीत राम रहीम ने 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले 20 दिन की पैरोल देने की अर्जी दी थी. पैरोल की शर्तों के अनुसार, डेरा प्रमुख किसी भी चुनाव संबंधी गतिविधि में भाग नहीं लेगा और इस अवधि के दौरान हरियाणा से बाहर रहेगा. इसके अलावा, दोषी की आवाजाही पर कड़ी नजर रखी जानी चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि वह चुनाव संबंधी किसी गतिविधि में शामिल न हो।
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह आया जेल से बाहर
136
previous post