दिल्ली, 3 अप्रैल 2025: दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक महिला पर उसके पति ने जानलेवा हमला कर दिया है। दोनों के बीच काफी दिन से पारिवारिक विवाद चल रहा था और पति ने महिला को बातचीत के लिए बुलाया था। जहां कहासुनी होने पर आरोपी ने महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
पीड़िता का मेडिकल करवाने के बाद पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़िता की पहचान
पीड़िता की पहचान शबनम के रूप में हुई है। वह परिवार के साथ ब्रह्मपुरी इलाके में रहती थी। पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका अपने पति नजबुल हसन से काफी दिनों से मनमुटाव चल रहा है। जिसकी वजह से वह सितारा मस्जिद मुस्तफाबाद चौकी लोनी यूपी में रह रही थी। 1 अप्रैल को उसके पति ने बातचीत करने के लिए उसे अपने भाई के मोहनपुरी स्थित प्रॉपर्टी डीलिंग के कार्यालय में बुलाया था। वह बातचीत करने के लिए आई थी।
महिला के आरोप
महिला का आरोप है कि बातचीत के बहाने उसका पति उसे छत पर ले गया था। बातचीत के दौरान दोनों में कहासुनी हो गई थी । अचानक उसके पति ने उसका गला दबा दिया और जेब से धारदार हथियार निकालकर उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गाल, माथे और कान पर वार किए जाने से वह लहूलुहान हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी पति वहां से भाग गया था । पीड़िता ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पीसीआर कर्मी घायल शबनम को लेकर अस्पताल पहुंचे
मौके पर पहुंचे पीसीआर कर्मी घायल शबनम को लेकर जगप्रवेश अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पहुंची पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया। पीड़िता के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस वारदात के बाद से भागे आरोपी की तलाश में उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है।
यह भी देखे: गुरदासपुर: कोल्ड ड्रिंक के गोदाम में लगी भीषण आग