Delhi: नाइजीरियाई नागरिक से बरामद हुआ 45 लाख का ड्रग्स

by Manu
नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

नई दिल्ली, 08 मई 2025: दक्षिण पश्चिम दिल्ली की नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नाइजीरियाई ड्रग तस्कर पीटर अनाकेपो (50) को गिरफ्तार किया है। वह वेस्ट सागरपुर के मोहन ब्लॉक में रह रहा था। पुलिस ने उसके पास से 103.8 ग्राम एमडीएमए (क्रिस्टल फॉर्म में) बरामद किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 45 लाख रुपये आंकी गई है।

जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि 5 मई 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर वेस्ट सागरपुर में छापेमारी की गई। पीटर के घर के हॉल में एक भूरे सोफे के कुशन में छिपाकर रखे गए एक काले और लाल रंग के कार्डबोर्ड बॉक्स (वाइल्ड स्टोन लेबल वाला) से ड्रग्स बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 के तहत सागरपुर थाने में मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया।

जांच में पता चला कि पीटर करीब सात साल पहले नेपाल के रास्ते भारत आया था। शुरू में वह मुंबई में रहा, जहां उसने वीजा खत्म होने के बावजूद कपड़ों के आयात-निर्यात का व्यवसाय किया। 2019-2020 में वह दिल्ली आया और यहां अन्य नाइजीरियाई तस्करों से ड्रग्स की खेप लेकर ऊंची कीमतों पर बेचना शुरू किया। दिल्ली-एनसीआर में उसका नेटवर्क सक्रिय था, और वह स्कूटी के जरिए ड्रग्स की सप्लाई करता था।

ये भी देखे: PUNJAB NEWS: अमृतसर में 10 किलो हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

You may also like