श्रीनगर, 09 दिसंबर 2025: दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए आत्मघातिक हमले की जांच में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और कुलगाम में छापे मारे है। व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल से जुड़े गिरफ्तार आरोपी डॉक्टर अदील राथर और जासिर बिलाल वानी को दिल्ली से अनंतनाग लाया गया। दोनों ने एनआईए टीम को उन जगहों पर ले जाकर निशान लगाए जहां वे आतंकियों और ओवरग्राउंड वर्कर्स से मिले थे।
सूत्रों के मुताबिक एनआईए की टीम जेके पुलिस और सीआरपीएफ के साथ अनंतनाग के मट्टन के ऊपरी जंगल इलाके में पहुंची। यहां राथर और वानी ने एक संदिग्ध व्यक्ति के घर की तलाशी ली। इसके अलावा काजीगुंड से सटी पहाड़ियों पर भी सर्च ऑपरेशन चला। दोनों ने बताया कि इन जगहों पर उन्होंने ड्रोन से हमले की रिहर्सल, हथियार चलाने और आईईडी बनाने व लगाने का अभ्यास किया था।
एनआईए को एक जगह पर विस्फोट के ट्रायल में इस्तेमाल हुआ क्षतिग्रस्त गैस सिलेंडर भी मिला। यह दिल्ली ब्लास्ट से पहले की ‘ड्राई रन’ का सबूत माना जा रहा है। हमले में 13 निर्दोषों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे।
ये भी देखे: दिल्ली ब्लास्ट केस: फरीदाबाद के अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर छापेमारी, केंद्रीय एजेंसी ने दस्तावेज जब्त किए