भभुआ, 12 जुलाई 2025: कैमूर जिले में साइबर ठगी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, लेकिन साइबर थाना की सक्रियता से ठगों पर नकेल कसी जा रही है और पीड़ितों की राशि वापस दिलाई जा रही है। इसी कड़ी में साइबर थाना भभुआ की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टेलीग्राम के जरिए 31.70 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी रंजीत कुमार रावत को उत्तर प्रदेश के लखनऊ से गिरफ्तार किया है।
साइबर थाना के इंस्पेक्टर संजय कुमार रजक ने बताया कि कुदरा थाना क्षेत्र के लालापुर गांव निवासी नरेंद्र कुमार साह के बेटे अभिषेक कुमार ने 1 जुलाई 2025 को साइबर थाना में शिकायत दर्ज की थी। शिकायत में कहा गया था कि टेलीग्राम ऐप के माध्यम से उनके बैंक खाते से 31.70 लाख रुपये की ठगी की गई है।
शिकायत मिलते ही साइबर थाना की टीम ने त्वरित कार्रवाई शुरू की और तकनीकी जांच के दौरान पता चला कि ठगी की राशि लखनऊ के बक्शी का तालाब, राजपुर इंदौराबाद निवासी कृष्ण कुमार के बेटे रंजीत कुमार रावत के खाते में ट्रांसफर हुई थी। इसके बाद इंस्पेक्टर संजय कुमार रजक, सिपाही प्रदीप कुमार और हवलदार गुरखोली महतो की टीम ने लखनऊ पहुंचकर स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी की और रंजीत कुमार रावत को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी देखे: सात करोड़ की ठगी का मामला, गोपालगंज पहुंची हरियाणा पुलिस, एक आरोपी को किया गिरफ्तार