मजदूरी मांगने पर ठेकेदार ने कुल्हाड़ी से काटा, युवक की हालत गंभीर, दो आरोपी गिरफ्तार

by Manu
महेंद्रगढ़ पुलिस

बिलासपुर, 06 दिसंबर 2025: मजदूरी के पैसे मांगने पर ठेकेदार और उसके साथियों ने करोट गांव में एक युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। सिर पर गहरा घाव आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल हंसराज निवासी करोट ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह ठेकेदार से अपनी बकाया मजदूरी मांग रहा था। इसी बात से नाराज ठेकेदार और उसके साथियों ने रास्ते में उसे रोक लिया। पहले मारपीट हुई फिर एक अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार कर दिया।

हमले के बाद स्थानीय लोगों ने हंसराज को नागरिक अस्पताल मार्कंड पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए पहले एम्स बिलासपुर और फिर पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया।

ग्राम पंचायत डोभा के उपप्रधान रंजीत सिंह ने पुलिस चौकी खारसी को सूचना दी। पुलिस टीम तुरंत एम्स पहुंची और घायल के बयान दर्ज किए।

डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि ठेकेदार समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी की तलाश जारी है।

ये भी देखे: बिलासपुर में 13 साल की नाबालिग लापता, FIR के बाद पुलिस ने शुरू की तलाश

You may also like