देश में नीतियों की निरंतरता जारी रहेगी : राजीव रंजन प्रसाद

by TheUnmuteHindi
देश में नीतियों की निरंतरता जारी रहेगी : राजीव रंजन प्रसाद

पटना, 17 सितंबर : ‘एक देश, एक चुनाव’ पर उनकी पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की राय एक समान है। यह बयान बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हम यह मानते हैं कि इससे देश में नीतियों की निरंतरता जारी रहेगी। बार-बार होने वाले चुनाव से विकास की योजनाओं की गति अवरूद्ध होती है और अन्य परेशानियां भी आती हैं। इनसे निजात मिलेगी। जदयू नेता ने कहा कि इससे मतदाता भी बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर आएंगे और विकास के कार्य भी निर्बाध गति से जारी रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘विकास की योजनाओं को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकारों के जो फैसले हैं, उनका क्रियान्वयन बेहतर तरीके से किया जा सकेगा।

You may also like