CM नायब सैनी ने IPS अधिकारी पूरन कुमार की पत्नी से की मुलाकात, पत्नी ने की कार्रवाई की मांग

by Manu
nayab saini

चंडीगढ़, 09 अक्तूबर 2025: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार की पत्नी और IAS अमनीत पी. कुमार से मुलाकात की है। जापान दौरे से लौटते ही सैनी चंडीगढ़ के अपने आवास से निकले और सेक्टर-24 स्थित अमनीत के घर पहुंचे। करीब एक घंटे चली इस बंद कमरे की बैठक में अमनीत ने CM को दो पन्नों का शिकायत पत्र सौंपा, जिसमें IPS पूरन कुमार के सुसाइड नोट में नामित अधिकारियों को सस्पेंड करने, गिरफ्तार करने और परिवार को सुरक्षा देने की मांग की गई है।

मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर भी CM के साथ थे। पूरन कुमार ने अपने सुसाइड नोट में इन्हें अपनी आपबीती बताने का जिक्र किया था। बैठक के दौरान सैनी ने अमनीत को सांत्वना दी और जांच प्रक्रिया पर चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक, CM इस मामले में कोई बड़ा फैसला लेने वाले हैं। अमनीत ने पत्र में सुसाइड नोट के आधार पर दोषी अधिकारियों पर तुरंत एक्शन की गुहार लगाई है।

report

report

ये भी देखे: हरियाणा के ADGP वाई पूरन कुमार ने की आत्महत्या, चंडीगढ़ आवास पर खुद को मारी गोली

You may also like