Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से मची तबाही, अब तक 38 शव बरामद; 200 से ज्यादा लापता

by Manu
Kishtwar Cloudburst News

Kishtwar Cloudburst News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मचैल चंडी माता मंदिर के रास्ते पर स्थित चशोती गांव में गुरुवार दोपहर मानसून की बारिश ने कहर बरपाया।अचानक बादल फटने से चशोती गांव में भयावह बाढ़ आ गई, जिसने सब कुछ तहस-नहस कर दिया। शांत पहाड़ी इलाका देखते ही देखते मौत के सैलाब में बदल गया। घर, वाहन, लंगर और कई लोग इस बाढ़ में बह गए, जिससे चारों ओर चीख-पुकार और तबाही का मंजर फैल गया।

मचैल माता मंदिर की यात्रा के लिए चशोती गांव एक अहम पड़ाव है, जहां से श्रद्धालु 8.5 किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू करते हैं। हादसे के समय वहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस आपदा में 30 से 38 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो सीआईएसएफ जवान भी शामिल हैं। करीब 100 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 37 की हालत गंभीर है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि 200 से अधिक लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं, और लंगर में मौजूद लोगों का कोई पता नहीं चल सका है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस त्रासदी (Kishtwar Cloudburst) पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने कहा कि प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जाएगी, जबकि उपराज्यपाल ने राहत कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी देखे: किश्तवाड़ में बादल फटने से मचैल माता यात्रा मार्ग पर तबाही, 10 लोगों की मौत की आशंका

You may also like