जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका से CJI गवई ने खुद को अलग किया, कहा- ”विशेष बेंच बनानी..”

by Manu
CJI बी आर गवई

नई दिल्ली, 23 जुलाई 2025: इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। उन्होंने अपने खिलाफ इन-हाउस कमेटी की उस रिपोर्ट को चुनौती दी है, जिसमें उनके दिल्ली वाले घर से भारी मात्रा में नकदी मिलने की बात कही गई है।

इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने पेश किया। उन्होंने बताया कि जस्टिस वर्मा ने न सिर्फ इस रिपोर्ट को, बल्कि उन्हें जज के पद से हटाने की मुख्य न्यायाधीश की सिफारिश को भी चुनौती दी है। कपिल सिब्बल ने कहा कि इस मामले में कुछ अहम संवैधानिक सवाल भी उठते हैं।

वहीं, मुख्य न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई ने इस मामले की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक विशेष बेंच बनानी होगी, और वह इसमें शामिल नहीं हो सकते, क्योंकि तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश ने इस मामले में उनसे भी राय ली थी।

ये भी देखे: जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से मिले कैश मामले में आरोपों की पुष्टि हुई, देना पड़ सकता इस्तीफा

You may also like