बच्चों के खिल उठे चेहरे ! सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिलेगा मनाली जाने का मौका

by Nishi_kashyap
मनाली

चंडीगढ़, 24 जून 2025: स्कूली बच्चों के लिए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। भीषण गर्मी से परेशान स्कूली छात्रों को राज्य सरकार बड़ी राहत देने जा रही है। जानकारी के लिए आपको बतादें की राज्य के सरकारी स्कूलों के नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों को हिमाचल प्रदेश के मनाली जाने का मौका मिलेगा। छात्र-छात्राओं को शिक्षा विभाग की ओर से मनाली टूर पर ले जाया जाएगा।

26 जून से एडवेंचर कैंप शुरू होंगे। 6 जुलाई तक 2 फेस में होने वाले इन कैंप में छात्र-छात्राओं को नदी और घाटी पार करने के साथ ही ट्रैकिंग, राइफल शूटिंग, पिस्टल शूटिंग, तीरंदाजी, बाधा क्रासिंगजिप लाइन, एक क्लाइंबिंग, रैपलिंग जैसी पर्टियोगिताओं में शामिल होने का अवसर मिलेगा।

हर जिले से इतने विद्यार्थी होंगे शामिल

इस टूर में राज्य के प्रत्येक जिले से 50 विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा। जिनमें 25 छात्र और 25 छात्राएँ होंगी। इस टूर का पहला बैच 25 जून और दूसरा 1 जुलाई को रवाना होगा। पहले बैच में महेंद्रगढ़, पानीपत, रेवाडी, रोहतक, सोनीपत, अंबाला, फरीदाबाद, हिसार झज्जर, कैथल और सिरसा जिले शामिल हैं। इसी तरह दूसरे बैच में भिवानी, नूंह, पलवल, पंचकूला, चरखी दादरी, फतेहाबाद, गुरुग्राम, जींद, करनाल, कुरुक्षेत्र,और यमुनानगर के विद्यार्थी जाएँगे।

यह भी पढ़े: गर्मी की छुट्टियों के ख़त्म होने से पहले सभी स्कूलों के लिए जारी हुए ये आदेश

You may also like