मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हुए पदयात्रा में शामिल

by TheUnmuteHindi
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हुए पदयात्रा में शामिल

नई दिल्ली, 14 अगस्त : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में बुधवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाते हुए पदयात्रा निकाली गई, जिसमें मुख्यमंत्री ने खुद शामिल होकर लोकभवन तक पहुंचे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पार्चन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथ में तख्ती लेकर चल रहे थे। इसमें त्रासदी का दंश झेलने वालों की पीड़ा बयां थी। लोकभवन में पहुंचने के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभाजन विभीषिका की त्रासदी पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

You may also like