सीतामढ़ी में दिनदहाड़े CSP संचालक पर गोलियों की बौछार, इलाके में दहशत

by Manu
अंबाला कोर्ट में फायरिंग की कोशिश, युवक बाल-बाल बचा

सीतामढ़ी, 29 सितंबर 2025: बिहार के सीतामढ़ी जिले के चोरौत थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक श्रवण यादव पर बाइक सवार दो बदमाशों ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपराधी बाजार में घुसते ही श्रवण पर चार राउंड गोली चलाईं गई। वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद पूरे बाजार में दहशत फैल गई। दुकानदारों ने सन्नाटे के बीच कई दुकानें बंद कर लीं, और लोगों में गुस्सा उफान पर है।

चोरौत थाने के प्रभारी ने बताया कि पुलिस फोर्स तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू हो गई है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा।

ये भी देखे: बिहार के 18 नगर निगमों में लागू होगी पटना जैसी अंचल व्यवस्था, बेहतर प्रशासन के लिए उठाया गया कदम

You may also like