बजट सर्व- सम्मति के साथ पास : 2 घंटे 48 मिनट चला हाऊस : 7 कमर्शियल सडक़ों का प्रस्ताव हुआ रद्द

by TheUnmuteHindi
बजट सर्व- सम्मति के साथ पास : 2 घंटे 48 मिनट चला हाऊस : 7 कमर्शियल सडक़ों का प्रस्ताव हुआ रद्द

पटियाला, 29 मार्च : नगर निगम पटियाला के जनरल हाऊस में आज पंजाब विधान सभा की तरह जबरदस्त घसमान मचा। हालांकि नगर निगम के वार्षिक बट को सर्व सम्मति के साथ पास कर दिया गया है। इसके साथ ही एजेंडे में आए प्रस्तावों से बिना आउट आफ एजेंडा लाए गए प्रस्तावों सहित 15 के लगभग प्रस्ताव हाउस में पास हुए हैं। सही साढे 3 बे शुरू हुआ जनरल हाउस 6:18 मिनट पर समाप्त हुआ व 2 घंटे 48 मिनट में शहर में बन रही अवैध बिल्डिंगों, प्रापर्टी टैक्स के मुद्दे, सडक़ां को लेकर, विकास कार्यांे को लेकर पूरी तरह घसमान मचा रहा। यहां तक कि सत्ताधारी के पार्षद ही आमने सामने नजर आए। अधिकतर पार्षद विधान सभा की तरह मेयर के सामने आ गए तथा वहां बहस करने लगे।
जनरल हाउस शुरू होते ही सबसे पहले भापा के पार्षदों अनुज खोसला व अन्य ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद बाकी पाष्ज्र्ञदों ने भी विभिन्न मुद्दों पर जोरदार हंगामे किए। लंबे समय बाद नगर निगम में इतना बड़ा जनरल हाउस हुआ है, जिसमें समुचे पार्षदों ने खुलकर अपने दाव पेच खेले। जनरल हाउस में आउट आफ एजेंडा लाए गए शहर की7 मुख्य रोड़ों को कमर्शियल किया जाए लेकिन इसको लेकर जबरदस्त रोष शुरू हो गया तथा प्रस्ताव को रद्द करके पैडिंग करना पड़ा। विभिन्न पार्षदों ने अवैध बिल्डिंगों को लेकर रामरोला मचाया। इससे बिना स्टोरों में सामान गायब होने का लेकर भारी घसमान पड़ा। पार्षदों ने एडवटाइजमेंट का ठेका रद्द करके नया करने की मांग की। इससे बिना जनरल हाउस में कर्मचारियों के साथ ंसबंधित प्रस्तावों को भी पास कर दिया है। नगर निगम के एक जेई सहित कुछ अन्य अधिकारियों के कामका को भी लेकर रामरोला पड़ा है। जनरल हाउस में इनको वापिस भेजने की मांग की है।

 सफाई सेवक अफसरों के घरों में करते हैं काम : हरी भरी के काम की भी जांच

नगर निगम के सीनियर पार्षद, प्रसिद्ध समाज सेवक गुरजीत सिंह साहनी ने मुद्दा उठाया कि सफाई वाली कंपनी और कंपनी जोनका इनफोटैक को ठेका दिया है वह 2024 में खत्म हो गया है और निगम ने उसका करोड़ा रुपए का समान दबाया हुआ है। यहाँ तक कि सफाई सेवादार अफसरों के घरों में काम करते हैं, जिनको तुरंत वापिस बुलाने की जरूरत है। नये ठेकेदार प्यारा सिंह ने अभी तक काम ही नहीं शुरू किया, जिस कारण मचे घसमान के बाद मेयर कुंदन गोगिया सामने आए, उन्होंने कहा कि पहली कंपनी के कामों की जांच होगी और नये ठेकेदार तुरंत काम शुरू करेंगे। इसके बाद स्ट्रीट लाईटों को ले कर भी जबरदस्त हंगामा हुआ। हरी भरी के कामों की जांच भी हाऊस के में मांगी गई।

मुलाजिमों को ठेके पर रखने वाली एस. एस. प्रोवाईडर का ठेका बंद करने पर भी मचा घसमान

सीनियर पार्षद गुरजीत सिंह साहनी, रणजीत सिंह और अन्य ने पिछले लम्बे समय से सफाई सेवक और ओर मुलाजिमों को ठेके पर रख रही एसएस प्रोवाईडर कंपनी का समय बढ़ाने को ले कर मांग की कि इसकी तुरंत जांच हो और इसका समय न बढ़ाया जाये। कई पार्षदों ने कहा कि इस कंपनी का प्रस्ताव तुरंत रद्द हो, जिस कारण इसको पेडिंग किया गया है। इस कंपनी का ठेका 9- 2- 2027 तक बढ़ाने के लिए भी प्रस्ताव लाया गया था।

जनरल हाऊस में 14649.20 लाख रुपए के बजट पर सर्व सम्मति के साथ मोहर

नगर निगम के जनरल हाऊस में आज 2025- 26 के लिए 14649. 20 लाख रुपए के बजट को लाया गया और इसको सर्वसम्मति के साथ के पास कर दिया गया है। साल 2024- 25 में बजट 13064.81 लाख था। इस साल 1585 लाख रुपए बजट में वृद्धि में लाया गया है। इस बजट में 10855 लाख रुपए अमले पर खर्चा करने की तजवीज है, जो कि बजट का 74 प्रतिशत बनता है। जब कि अचानक खर्चों पर 452 लाख रुपए खर्च होंगे, जो कि 3.10 प्रतिशत बनता है। विकास के कामों पर 3342 लाख रुपए खर्च करने की तजवीज है, जो कि 22. 96 प्रतिशत बनता है। इसके बिना पजंाब सरकार से 50 करोड़ रुपए की ग्रांटें उपलब्ध होंगी, जिनको विकास कामों पर खर्चा जाएगा। इस बजट को सर्वसम्मति के साथ के पास कर दिया गया है। नगर निगम के मेयर कुंदन गोगिया ने इस मौके शहर की सडक़ों के उठे मुद्दे पर सवाल के बाद उन्होंने कहा कि शहर की समूचे सडक़ें बनेंगीं। इस लिए बाकायदा पंजाब सरकार ने फंड भेज दिए हैं। मेयर गोगिया ने कहा कि नगर निगम में हर समान आईएस मार्का आएगा और किसी की कोई लिहाज नहीं की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि शहर की स्ट्रीट लाईटों भी ठीक होंगी। सीनियर डिप्टी मेयर हरिन्दर कोहली की तरफ से उठाए स्टोरें बारे सवाल के बाद उन्होंने कहा कि स्टोरों में समान सम्बन्धित पहले ही जांच कमेटी बना दी गई है। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार शहर को सुंदर बनाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि हम हर पार्षद की सुनवाई करेंगे। हर काम पूरा होगा। उन्होंने कहा कि हर वार्ड को 12 सफ़ाई सेवक मुहैया कराए जाएंगे।

You may also like