Britain on Pahalgam Terror Attack: ब्रिटेन में ब्रिटिश सांसदों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है। ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने भारत का पुरजोड़ समर्थन करते हुए एक मजबूत और भावनात्मक बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार अब जो भी कदम उठाना चाहती है, चाहे वह सैन्य कार्रवाई हो या नहीं, हम उसका पूरा समर्थन करेंगे। हम यहां दुख बांटने के लिए एकत्र हुए हैं। आतंकवादी हमले को सम्पूर्ण मानवता पर हमला माना जाता है। धार्मिक आधार पर नफरत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेरी व्यक्तिगत राय है कि भारत जो भी कार्रवाई करता है, हमें उसका समर्थन करना चाहिए, भले ही इसका मतलब नियंत्रण रेखा के पार सैन्य कार्रवाई करना ही क्यों न हो।
ब्रिटिश सांसद तनमनजीत सिंह धेसी ने कहा, जहां हम इस सप्ताह पोप फ्रांसिस की दुखद मृत्यु पर शोक व्यक्त कर रहे हैं, वहीं मैं इस सप्ताह जम्मू-कश्मीर में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले से भी बहुत दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के लिए मेरी प्रार्थनाएं हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि अपराधियों को जल्द ही सजा मिलेगी।
ब्रिटेन के सांसदों की उपस्थिति ने आतंकवाद की निंदा करने और इसके खिलाफ एकजुट होने की हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाया है। इस कार्यक्रम में ब्रिटेन भर से भारतीय प्रवासी शामिल हुए है।
ये भी देखे: संयुक्त राष्ट्र का पहलगाम हमले पर भारत-पाक से अपील, देखे क्या कहा UN ने?