Kunal Kamra Row: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ शिवसेना (शिंदे गुट) लगातार आक्रामक रुख अपनाए हुए है। उनके ‘गद्दार’ वाले बयान से नाराज शिवसेना ने दावा किया कि ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म बुकमायशो ने कुणाल कामरा को अपनी कलाकारों की सूची और टिकट बिक्री से हटा दिया है। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सोशल मीडिया प्रभारी राहुल कनाल ने इसे लेकर बुकमायशो के सीईओ आशीष हेमराजानी को धन्यवाद दिया।
कनाल ने हेमराजानी को लिखे पत्र में कहा कि वह उनकी टीम के लगातार समर्थन के लिए आभारी हैं। उन्होंने लिखा, “कुणाल कामरा को बिक्री और प्रमोशन लिस्ट से हटाने के साथ-साथ बुकमायशो की सर्च हिस्ट्री से भी बाहर करने के लिए शुक्रिया। शांति बनाए रखने और हमारी भावनाओं का सम्मान करने में आपका विश्वास अहम रहा है।” कनाल ने आगे कहा कि मुंबईकर हर तरह की कला को पसंद करते हैं, लेकिन व्यक्तिगत एजेंडे को स्वीकार नहीं करते।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि बुकमायशो के मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और नेतृत्व प्रेरणादायक है। “आपके मार्गदर्शन और टीम की मदद से यह मसला जल्द सुलझ गया, इसके लिए धन्यवाद,” कनाल ने लिखा। हालांकि, बुकमायशो की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
यह विवाद तब शुरू हुआ जब कुणाल कामरा ने अपने एक शो में एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था, जिसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के एक स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी। इसके बाद कनाल ने बुकमायशो से कामरा के शो के टिकट बिक्री पर रोक लगाने की मांग की थी।
ये भी देखे: पीएम मोदी को मिला श्रीलंका मित्र विभूषण अवॉर्ड, फिर MODI ने कही ये बात!