नोएडा, 23 जनवरी 2026: नोएडा में कई निजी स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम धमकी मिलने से सुबह से ही हड़कंप मचा हुआ है। धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने तुरंत हाई अलर्ट जारी कर दिया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विभिन्न थानों से पुलिस बल, बॉम्ब स्क्वाड, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड और बीडीडीएस (बम निरोधक दस्ता) की टीमें प्रभावित स्कूलों में पहुंच गई हैं।
इन विशेष टीमों ने स्कूल परिसरों में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। स्कूल के हर कोने, क्लासरूम, लाइब्रेरी, खेल मैदान और आसपास के इलाकों की बारीकी से जांच की जा रही है। अभी तक किसी भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री की बरामदगी की कोई सूचना नहीं है।
साथ ही साइबर सेल की टीम ई-मेल की तकनीकी जांच में जुटी हुई है। टीम ई-मेल का स्रोत ट्रेस करने, आईपी एड्रेस का पता लगाने और भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
ये भी देखे: नोएडा: चार स्कूलों को बम धमकी वाला मेल, मचा हड़कंप