रूस में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान से शव किए गए बरामद

by TheUnmuteHindi
रूस में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान से शव किए गए बरामद

नई दिल्ली, 2 सितंबर : रूस में गत दिवस लापता हुए एक विमान संबंधी जानकारी देते अधिकारियों ने बताया कि लापता हेलीकॉप्टर पर सवार 22 लोगों में से 17 के शव बरामद कर लिये गये हैं। रूस के अधिकारियों ने कहा कि हेलीकॉप्टर के मलबे का भी पता लगा लिया गया है। रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि 17 लोगों के शव पाए गए हैं और बचावकर्मी शेष लोगों की तलाश में जुटे हैं। उन्होने बताया कि आपातकालीन मंत्रालय के हवाले से कहा कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की मौत हो जाने की आशंका है। ऐसा माना जाता है कि खराब मौसम और खराब दृश्यता के कारण हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

You may also like