बिलासपुर, 03 अप्रैल: बिलासपुर में झंडूता पुलिस ने नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए 731 ग्राम चरस के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई झंडूता थाना क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस ने काकू खान (35), जो सदीक मोहम्मद का बेटा है और गांव वांडा, डाकघर व तहसील झंडूता का रहने वाला है, साथ ही अजय कुमार भडोली कला को पकड़ा। दोनों की मिलीभगत के चलते ये गिरफ्तारी हुई।
डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि काकू खान झंडूता में एक डेली नीड्स की दुकान चलाता है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर दुकान पर छापा मारा गया। वहां से एक लिफाफा मिला, जिसमें चरस भरी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया।
डीएसपी मदन धीमान ने कहा कि पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी कब से चरस की तस्करी में लगा था और इसका जाल कितना बड़ा है।
ये भी देखे: युद्ध नाशियाँ विरुद्ध: अमृतसर में 2 विदेशी पिस्तौल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार