6
छपरा, 14 नवंबर 2025: Chhapra Seat Result: आरजेडी उम्मीदवार और भोजपुरी स्टार शत्रुघन यादव उर्फ खेसारी लाल यादव छपरा विधानसभा सीट हार गए है। बीजेपी की छोटी कुमारी ने उन्हें शिकस्त दी।
शुरुआती रुझानों में खेसारी आगे चल रहे थे। लेकिन गिनती बढ़ी तो बीजेपी उम्मीदवार ने जबरदस्त बढ़त बना ली। आखिर में खेसारी को दूसरा नंबर मिला।
हार तय होते ही खेसारी ने भावुक होकर कहा कि छपरा के लोग बहुत अच्छे हैं। लोग कभी बुरे नहीं होते। मैं हमेशा जनता के बीच रहूंगा। जब बोलना होगा तब बोलूंगा। मुझे भगवान पर भरोसा है। किसी और पर नहीं है।
ये भी देखे: खेसारी लाल यादव का बड़ा बयान, पानी निकासी सुलझाएंगे, शहर को मुझसे ज्यादा खूबसूरत बनाएंगे