Bihar Election: वोटर लिस्ट रिवीजन में लापरवाही करने पर DEO ने तीन टीचरों को किया सस्पेंड

by Manu
voter list revision सस्पेंड

मुजफ्फरपुर, 11 जुलाई 2025: जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार अरविंद सिन्हा ने विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 कार्यक्रम (Special Intensive Revision Program) में लापरवाही और शिथिलता बरतने के आरोप में तीन शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है, जबकि एक शिक्षा सेवक का वेतन रोकने का आदेश जारी किया गया है।

नगर आयुक्त की सिफारिश पर उमवि भगवानपुर मुशहरी के शिक्षा सेवक और बीएलओ जगलाल चौधरी का वेतन अगले आदेश तक स्थगित किया गया है। इसके अलावा, प्राथमिक विद्यालय मथुरापुर के शिक्षक और बीएलओ रमेश कुमार मिश्रा को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय प्रखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मुशहरी रहेगा।

कांटी विधानसभा क्षेत्र और अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन की अनुशंसा पर उमवि प्रतापपुर पूर्वी के शिक्षक और बीएलओ मृत्युंजय कुमार सिंह को जानबूझकर लापरवाही बरतने के लिए सस्पेंड किया गया है। उनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई होगी और उनका मुख्यालय प्रखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मड़वन होगा।

इसी तरह, राजकीय बुनियादी विद्यालय केशरावां के शिक्षक और बीएलओ राज कुमार दास को भी सस्पेंड किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय प्रखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कुढ़नी रहेगा, और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी।

ये भी देखे: Bihar: जितेंद्र गुप्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष बनाए गए

You may also like